इस नई पहल से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम को मिलेगा बल  – राजकीय विद्यालयों की अकेली बेटी वाले परिवारों की 130 प्रतिभावान लाडलियों को नई पहल के तहत किया जाएगा सम्मानित, शुरूआत आज 16 बेटियों से की 

गुरुग्राम 12 नवंबर। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने दीपावली पर्व पर जिला के अकेली बेटी वाले परिवारों की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित करने की नई पहल शुरू की है। इस नई पहल के अंतर्गत जिला की 130 बेटियों को सम्मानित किया जाएगा जिसकी शुरूआत आज 1़6 बेटियों को सम्मानित करके की गई है। बाकी बेटियों को खण्ड स्तर पर जाकर सम्मानित करने की योजना है। 

प्रशासन की इस नई पहल के अंतर्गत आज जिला के चारों खण्डों से राजकीय विद्यालयों में पढने वाली 16 लड़कियों को अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार ने पूर्व राष्ट्रपति डा. ए पी जे अब्दुल कलाम की लिखी पुस्तक ‘अग्नि की उड़ान‘ भेंट कर सम्मानित किया। इन छात्राओं ने पढाई, खेल-कूद, नृत्य, पेंटिंग या अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पवार ने कहा कि इस नई पहल से गुरूग्राम जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को बल मिलेगा। लोगांे की बेटियों को आगे बढाने की सोच बनेगी। उन्होंने कहा कि हमे अपने समाज में बेटियों को भी विकास के सामान अवसर प्रदान करने चाहिए। लड़के-लड़की में भेद भाव नहीं होना चाहिए। हमे बेटियों को अच्छी व उच्च शिक्षा दिलवानी चाहिए जिससे वह अपना व  अपने परिवार तथा समाज व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़की व लड़को में भेदभाव करना लोगों की औछी मानसिकता को दर्शाता है। आज के आधुनिक युग में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। कल्पना चावला का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि चाँद पर जाने वाली पहली महिला भी हरियाणा से ही रही। खेल का क्षेत्र हो या पढ़ाई का आज हर क्षेत्र में लड़कियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने लड़कियों के साथ आए उनके अभिभावकों से कहा कि यह आप सबके लिए एक गर्व की बात है कि पूरे जिला में से आपकी बेटियों का चयन किया गया है और उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। माता-पिता का बच्चे का उज्ज्वल भविष्य बनाने में सबसे अधिक योगदान होता है। वे अपने बच्चों की हमेशा ताकत बन कर रहंे, कभी भी उन्हें कमजोर महसूस ना होने दें। साथ ही उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। श्री पवार ने कहा कि सभी को अपनी बेटियों पर गर्व होना चाहिए और हमेशा उनकी ताकत बनकर उनके साथ खड़े रहना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि अक्सर माता-पिता की यह सोच रहती है कि बेटी तो पराया धन है, 10वीं-12वीं तक पढ़ाने के बाद वे उनका विवाह कर देते है, जो लड़की के भविष्य के लिए एक बेहद गलत कदम है। हमें समाज से इस सोच को खत्म करना होगा। लड़कियों को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाने होंगे जिसमें शिक्षा सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी लड़कियों को उच्च से उच्च शिक्षा दिलवानी चाहिए जिससे वे अपने साथ-साथ पूरे समाज का भी नाम रोशन कर सकें। 

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने कहा कि हर बच्चे के अंदर एक विशेष तरह की प्रतिभा होती है जिसे केवल पहचानने की आवश्यकता है। हमें उस प्रतिभा की पहचान करते हुए उसे निखारना है और उस बच्चे को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि हमें अपने बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करना चाहिए और उनमें हमेशा सकारात्मक सोच का विकास करना चाहिए। बच्चों को मेहनत करने के लिए प्रेरित करें, उनका मनोबल बढ़ाएं और बच्चो की रुचि को पहचानते हुए उसी अनुसार उन्हंें आगे बढ़ाने का मौका दंे। उन्होंने कहा कि अब समय बदल चुका है, अब लड़कों के नाम से ही नहीं बल्कि लड़कियों के नाम से भी उनके माता-पिता की पहचान होती है। लड़कियां हर क्षेत्र में अपने माता-पिता का और समाज के साथ पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है। अब लड़कियां केवल घर नहीं बल्कि देश भी चलाती हैं।

इस अवसर पर आज सभी छात्राओं को क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से कोविड 19 सम्बन्धी जानकारियां भी दी गई, जिसमें छात्राओं ने इससे बचने के उपायों के बारे में चर्चा की। उन्हें बताया गया कि सामाजिक दूरी, हैंड सैनिटाइजर और मास्क के इस्तेमाल से इसके संक्रमण से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान सम्मानित की गई छात्राओं में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा से 12वी कक्षा की छात्रा खुशी, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मानेसर से 11 वी कक्षा की छात्र मेघा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर से 11वीं कक्षा की छात्र भारती, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद से 11वी कक्षा की अंजलि सस्माल, राजकीय मॉडल संस्कृती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 43 से 9 वी कक्षा की खुशी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर से 9वीं कक्षा की सोनिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंडेवला से नौवीं कक्षा की राधिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंडेवला से दसवीं कक्षा की मुस्कान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोनियावास से 11वीं कक्षा की रिंकू, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर से 12वीं कक्षा की पूजा राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोरा कलां से 11वीं कक्षा की भावना, राजकीय उच्च विद्यालय बागंखी से 10वी कक्षा की छात्रा नेहा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोना से 12वीं कक्षा की छात्रा रचना, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर से 12वीं कक्षा की छात्रा कविता यादव, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घबरोज से नौवीं कक्षा की छात्रा वंदना, और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिकली से 11वीं कक्षा की छात्रा सीमा को सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पवार के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ नेहा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी नियोनिका व कनिका सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!