गुरूग्रामः 12 नवम्बर – रैडक्रास सोसायटी द्वारा सोहना उपमण्डल के नागरिक जन भी अब ड्राईविंग लाईसेन्स के लिए आॅन लाईन बैसिक फस्र्ट एड ट्रैनिंग कर पाएगें। इसके लिए रैडक्रास सोसायटी द्वारा सप्ताह में दो दिन मंगलवार व बुधवार को कम्पयूटर आप्रेटर बिठा दिए गए है।
हरियाणा राज्य रैडक्रास चण्डीगढ एंव जिला उपायुक्त अमित खत्री के मार्ग दर्शन में नागरिक जन की ड्राईविंग लाईसेंस के लिए बैसिक फस्र्ट एड ट्रैनिंग का कार्य अब गुरूग्राम के साथ-साथ सोहना भी शुरु कर दिया गया है।     

 रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति आॅन लाईन वेबसाईट ww.haryanaredcross.in पर पंजीकरण करवाकर आॅन लाईन ही बैसिक फस्र्ट एड ट्रैनिंग कर सकते है। उन्हे व्यक्तिगत तौर से न ही गुरूग्राम और न ही सोहना जाने की जरूरत है वो आॅन लाईन पंजीकरण करवाकर आॅन लाईन ही बेसिक फस्र्ट एड ट्रैैनिंग कर सकते है तथा आॅन लाईन ही सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

error: Content is protected !!