गुरुग्राम: श्री माता शीतला देवी मंदिर श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित अमर चंद भारद्वाज ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम रावण को हराकर और 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे तो नगर वासियों ने पूरे अयोध्या को दीपों से सजा दिया था लेकिन पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु ने नरसिंह रूप धारणकर हिरण्यकश्यप का वध किया था दैत्य राज की मृत्यु पर प्रजा ने घी के दिए जलाकर दिवाली मनाई थी बताया यह भी जाता है कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण ने अत्याचारी नरकासुर का वध दीपावली के 1 दिन पहले चतुर्दशी को किया था इसी खुशी में अगले दिन अमावस्या को गोकुल वासियों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थी इस वर्ष दिवाली में माता लक्ष्मी का पूजन करने के लिए तीन ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस बार दीपोत्सव पर आस्था और श्रद्धा के साथ महालक्ष्मी का पूजन करने पर विशेष फल की प्राप्ति होगी। पंडित अमरचंद ने कहा कि हिंदू धर्म में दीपावली पर्व का विशेष महत्व होता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस साल दिवाली 14 नवंबर को पड़ रही है। वैसे तो दिवाली पूजा अपने आप में खास होती है, लेकिन इस साल तीन ग्रहों का दुर्लभ संयोग इसे और ज्यादा खास बना रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दिवाली पर गुरु ग्रह अपनी स्वराशि धनु और शनि अपनी स्वराशि मकर में रहेगा। जबकि शुक्र ग्रह कन्या राशि में रहेगा। बताया जा रहा है कि दीपावली पर तीन ग्रहों का यह दुलर्भ संयोग 2020 से पहले 1521 में बना था। ऐसे में यह संयोग 499 साल बाद बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शनि को आर्थिक स्थिति मजबूत करने वाले कारक ग्रह माने गए हैं। ऐसे में दिवाली पर यह दो ग्रह अपनी स्वराशि में होने से धन संबंधी कार्यों में बड़ी सफलता का योग बनाएंगे। पंडित अमर चंद ने बताया कि केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा गुरुग्राम के पंचांग मुताबिक आज 13 नवंबर शुक्रवार को प्रदोष व्रत, नरक चतुर्दशी , एवं हनुमान जयंती, कल 14 नवंबर दीपावली को गृहस्थीयों के लिए लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त शाम 5 बजकर 28 मिनट से शाम 7 बजकर 24 मिनट तक सर्वश्रेष्ठ लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 5:49 से लेकर शाम 6:02 तक है प्रदोष काल मुहूर्त शाम 5:33 से रात्रि 8:12 तक वृषभ काल मुहूर्त 5:28 से रात्रि 7:34 तक एवं साधकों के लिए महानिशीथ काल का मुहूर्त रात्रि 11:39 से लेकर रात्रि 12:32 तक एवं सिंह कॉल मुहूर्त रात्रि 12:01 से लेकर रात्रि 2:19 तक है इस अवधि में सभी नागरिकों को आध्यात्मिक आस्था के साथ मां लक्ष्मी और गणेश का पूजन और कीर्तन करना चाहिए। ऐसा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। 15 नवंबर रविवार को गोवर्धन पूजा 16 नवंबर सोमवार को भाई दूज का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 से लेकर शाम 3:18 तक है इस मौके पर सभी से अपील की है कि अपने घर में मिट्टी के दीपक मैं दीप जलाएं और देश हित में दृढ़ संकल्प लें कि-जब जब बाजार जाएंगे ,माल स्वदेशी लाएंगे ! Post navigation इस बार रावण दहन नहीं अप्पो दीप आपो भवः