भिवानी/मुकेश वत्स

मेेडिकल कॉलज का निर्माण गांव प्रेमनगर की भूमि पर निर्माण करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा व उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण पूर्व सरपंच संदीप ढांडा, पूर्व सरंपच बिजेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, कुलदीप, राजेश बूरा ने बताया कि 29 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री मनोहरलाल व तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गांव में मेडिकल कॉलेज की आधारशीला रखी थी और ग्रामीणों से एक वर्ष 6 माह में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य को पूरा करने का वायदा किया था। लेकिन अब आए दिन न्यूज पेपरों में मेडिकल कॉलेज को किसी अन्य जगह पर स्थानातरित करने की खबरे पढऩे को मिल रही है। यह सरकार की वायदा खिलाफी है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर 4 मार्च को भिवानी व बवानीखेड़ा ब्लॉक की पंचायतों के माध्यम से ज्ञापन भी दिया था और 7 मार्च से निर्माणाधीन स्थल पर पर धरना आरंभ किया था लेकिन कोरोना काल के चलते 24 मार्च को धरने को स्थगित कर दिया था। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा व उपायुक्त  से मांग करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए गावं द्वारा दी गई जमीन पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा वे दोबारा से धरना देने पर मजबूर होंगे।

error: Content is protected !!