भिवानी/मुकेश वत्स 

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में गांव प्रेमनगर व बवानीखेड़ा के युवाओं को नौकरियों व शैक्षणिक सीटों पर आरक्षण देने की मांग को लेकर आज बुधवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीण पूर्व सरपंच संदीप ढांडा, पूर्व सरंपच बिजेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, कुलदीप, राजेश बूरा ने बताया कि जब जिले में विश्वविद्यालय के निर्माण की घोषणा तथा इसके निर्माण के लिए सरकार ने आस-पास के सभी गांवों व नगर परिषद भिवानी से भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की तो कहीं भी पूरे जिले में भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही थी, तब गांव प्रेमनगर के ग्रामीणों ने आगे आकर जिले के शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए 131 एकड़ भूमि दान स्वरूप दी, जिस पर युनिवर्सिटी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

उस दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा था कि गांव प्रेमनगर द्वारा 131 एकड़ भूमि दान में देना प्रदेश की जनता के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि इसी सत्र से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। गांव प्रेमनगर के लोगों के लिए विश्वविद्यालय में 20 प्रतिशत नौकरियों व 20 से 30 प्रतिशत शैक्षणिक सीटों में तथा हल्का बवानीखेड़ा के लिए नौकरियों व  शैक्षणिक सीटों में 10 से 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान मांग करते हैं।

error: Content is protected !!