भिवानी/मुकेश वत्स

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्वच्छ भारत अभियान का असर भिवानी शहर में बहुत कम देखने को मिल रहा है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। शहर के ऐतिहासिक मंदिर किरोडि़मल मंदिर के पास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।

यहां के एक दुकानदार कल्लू भाट का कहा है कि मंदिर क्षेत्र में लगे कूड़े के अंबार से गंदगी फैली हुई है, जो अनेक प्रकार की बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कूड़े के ढेर से दुरगंध आ रही है। यहां सांस लेना कठिन हो गया है। कुड़े के ढेर पर आवारा पशु मुंह मारते रहते हैं। ये आवारा पशु कूड़े को बिखेर कर गंदगी फैला रहे हैं। ये आवारा पशु आप में भी लडऩे लग जाते हैं, जिससे यहां के दुकानदारों व ग्राहकों को भी नुकशान पहुंचते हैं। कई बार तो ये पशु दुकानों में भी घुस जाते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कूड़े के ढेर को उठवाया जाए तथा आवारा पशुओं का भी विशेष प्रबंध किया जा सके। ताकि यहां के दुकानदारों व ग्राहकों को राहत की सांस मिल सके।

error: Content is protected !!