सरकारी एवं सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों में बीएड में एडमिशन के लिए 23 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन. सेल्फ फाईनेन्स स्कीम बीएड कॉलेजों में 6 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन. एमएड नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 नवंबर

भिवानी। चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने सत्र 2000 -2021 के लिए बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है।

यह जानकारी विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज डॉ.एसके कौशिक ने दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरके मित्तल की अगुवाई एवं कुलसचिव डॉ.जितेन्द्र भारद्वाज के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने बताया कि बीएड मे दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी सरकारी एवं सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश के लिए 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सेल्फ फाईनेन्स स्कीम बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 दिसंबर तक किया जा सकता है। एमएड नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर तक किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि बीएड और एमएड पाठ्यक्रमो का प्रॉस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। पात्र अभ्यार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल http: //cbluonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर इस पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से संबंधित 36 बीएड कॉलेजों की लगभग 4000 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

error: Content is protected !!