चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए हरियाणा क्षेत्र में भूमि की अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू

मुख्य सचिव ने कहा अधिग्रहण कर रेल मंत्रालय को देंगे जमीन

चंडीगढ़, 9 नवंबर- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने कहा कि चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए हरियाणा में पडऩे वाली 77.73 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि की अधिग्रहण प्रक्रिया मार्च, 2021 तक पूरी करके यह भूमि रेलवे मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी जाएगी।

        श्री विजय वर्धन ने यह जानकारी आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा, भारत सरकार की अध्यक्षता में आयोजित ‘प्रगति’ समीक्षा बैठक के दौरान दी। बैठक में विभिन्न मंत्रालयों की परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

        बैठक में बताया गया कि रेलवे मंत्रालय ने हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों के साथ बातचीत कर चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और शेष प्रक्रियाएं भी दोनों राज्यों द्वारा जल्द पूरी कर ली जाएंगी।

        बैठक में लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!