गुरुग्राम: 7 नवम्बर – जिला प्रशासन नगर निगम द्वारा शुरू किए गए परिवार पहचान पत्र अभियान के अंतर्गत रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम एवं सोसायटी से जुडे़ सदस्यों के द्वारा जिले के सभी वार्ड मोहल्लों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक कर परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इस जागरुकता के माध्यम से नगर निगम आयुक्त जिला उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले के हजारों लोगों को अभी तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक किया जा सका है और ये कार्यक्रम सभी क्षेत्रों में किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम सचिव श्याम सुंदर के नेतृत्व में 21 से अधिक युवाओं की टीम चार वाहनों के माध्यम से और ऑडियो वीडियो के माध्यम से जन-जन में प्रचार प्रसार कर रहे हैं उन्होनें आगे बताया कि आने वाले समय में परिवार पहचान पत्र ही एक ऐसा माध्यम होगा जिसके माध्यम से सभी हरियाणा सरकार की सेवाओं का लाभ मिल पाएगा उन्होंने कहा कि यह एक यूनिक कार्ड होगा जो सभी सरकारी सेवाओं में मान्य होगा उन्होंने कहा कि जिले के सभी वार्ड में नगर निगम और जिला प्रशासन ने टीम काम कर रही है जहां परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि वह अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें जिससे कि आने वाले समय में उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक ऐसा सबूत है जो सरकारी योजनाओं में काम आएगा। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, ओशो कालिया, कोमल भटनागर, डा. गोला, टींकू आदि ने जगह-जगह जाकर लोगों को जागरुक करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। Post navigation पीएम-स्वनिधि योजना की समीक्षा के लिए हुआ बैठक का आयोजन … मास्क पहने या नहीं पहने ? सभी को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं !