डी.एल.एड. का एक परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द तथा केन्द्र शिफ्ट

भिवानी/शशी कौशिक 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित करवाई जा रही सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) शारीरिक शिक्षा विषय एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) कंटेम्पररी इंडियन सोसाइटी विषय की अक्तूबर-2020 परीक्षा में नकल के 43 मामले दर्ज किये गये तथा 3 केस प्रतिरूपण के दर्ज किए गए, जिसमें सीनियर सैकेण्डरी के 13 व डी.एल.एड. के 30 नकल के केस शामिल है। डी.एल.एड. की एक परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द करते हुए केन्द्र को शिफ्ट कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी शारदा ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला चरखी दादरी व महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, तथा नकल के 4 केस दर्ज किए गए, जिनमें 1 केस प्रतिरूपण का शामिल हैं, जिस पर एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्र हिन्दू हाई स्कूल, महेन्द्रगढ़-8 पर भारी मात्रा में पर्चियां बरामद हुई, जिससे परीक्षा की पवित्रता भंग हुई, इसलिए इस परीक्षा केन्द्र पर हुई आज की  परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. की कल होने वाली परीक्षा इसी केन्द्र पर संचालित करवाई जाएगी, शेष परीक्षाओं के लिए इस केन्द्र को 9 नवम्बर से परीक्षा केन्द्र सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल नारनौल-19 (बी-1) में शिफ्ट कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला कैथल के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 02 केस दर्ज किए गए, जिनमें 02 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र रा0क0व0मा0वि0, नजदीक गीता भवन, कैथल पर दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले 2 मुन्नाभाई पकड़े गए, जिन पर एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि असली परीक्षार्थियों के विरूद्ध बोर्ड नियमानुसार कार्यवाही करने बारे प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

error: Content is protected !!