उपायुक्त ने शहर में किया सभी टाऊन पार्कों का निरीक्षण भिवानी/शशी कौशिक उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शहर के टाऊन पार्कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नेहरू पार्क को छोडकऱ किसी भी पार्क में फव्वारा सिस्टम चालू हालत मेंं नहीं पाए गए। उपायुक्त आर्य ने हुडा अधिकारियों को दीपावली से पहले चौधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल हुडा सेंट्रल पार्क सहित अन्य पार्कों में भी फव्वारा सिस्टम दुरूत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि वे दीपावली से पहले स्वयं हुडा सेंट्रल पार्क का निरीक्षण करेंगें और उस समय फव्वारे चलते मिलने चाहिए। उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त रखने व सभी पार्कों मे डस्टबीन रखने के निर्देश दिए। उन्होंनें हुडा अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके काऊंटर साईन के बिना सफाई व्यवस्था के ठेकेदार को पेमेंट नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने नप अधिकारियों को कहा कि पार्कों में स्वच्छता के होडिंग लगाए जाएं और डस्टबीनों पर भी स्वच्छता के स्लोगन लिखे हों। Post navigation प्रदर्शन को लेकर गांव देवसर में पंचायत का हुआ आयोजन, सात नवम्बर को होगा सांसद के आवास पर प्रदर्शन शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी एवं डी.एल.एड. की परीक्षा में नकल के 43 मामले दर्ज, 3 केस प्रतिरूपण के दर्ज