चंडीगढ़, 5 नवंबर – हरियाणा पुलिस ने गौतस्करों पर लगाम लगाते हुए जिला नूंह में एक कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 31 पशुधन को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश नंबर के एक कंटेनर ट्रक में पशु तस्करी की सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम ने नाकाबंदी करके वाहन को रोककर 12 गायों, 10 बैल और 9 बछडों को गौतस्करों के चंगुल से छुडाया। हालांकि, पहाड़ी और उबड़-खाबड़ रास्ते का फायदा उठाकर दो आरोपी मौके से भाग गए।

बचाए गए सभी पशुधन को गौशाला में सुरक्षित भिजवा दिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बरामद पशुधान को गौकशी के लिए कहीं ले जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!