भिवानी/शशी कौशिक प्रदेशभर में संचालित हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार, रि-अपीयर व अतिरिक्त विषय (ललित कला विषय) एवं डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) डी-202- स्कूल कल्चर, लीडरशिप एंड चेंज विषय की अक्तूबर-2020 परीक्षा में नकल के 28 केस पकड़े गये। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी शारदा ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला जीन्द के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 2 केस दर्ज किए गए, जिनमें एक केस प्रतिरूपण का शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा नकल का एक मामला अनुचित साधन का पकड़ा। उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, करनाल, महेन्द्रगढ़, नारनौल, सोनीपत एवं यमुनानगर के परीक्षा केंद्रों में नकल के 16 केस पकड़े। बोर्ड सचिव के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला- सोनीपत एवं यमुनानगर के परीक्षा केन्द्रों में नकल के 4 केस पकड़े। अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 5 मामले पकड़े। Post navigation स्वास्थ्य मंत्री श्री विज ने डॉ करन पूनिया को कोरोना चिकित्सक योद्धा सम्मान से किया सम्मानित मनरेगा से माईनरों पर मिलेगा दस हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार: डीसी