भिवानी।  हरियाणा मेडिकल कौंसिल द्वारा किंगफि़शर रिसोर्ट अम्बाला में  आयोजित राज्य  स्तरीय चिकित्सक योद्धा सम्मान में भिवानी के डाक्टर करन पूनिया को हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना योद्धा सम्मान 2020 से सम्मानित किया ।

कोरोना काल में अपनी सामान्य ड्यूटी व लीक से हट कर कुछ अलग करने वाले लगभग 80 चिकित्सकों को एक समारोह में गृह व स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य महानिदेशक व हरियाणा कौंसिल द्वारा  सम्मानित किया गया ।

लगभग दर्जन भर संस्थाओं से जुड़े ह्रदय रोग विशेषज्ञ व समाज सेवी डाक्टर पूनिया ने बताया कि 25  मार्च से कोरोना का लॉक डाउन हुआ था। उन्होंने व उनकी पत्नी डाक्टर वन्दना पूनिया ने  खुद के अस्पताल में ओपीडी, इंडोर,  टेली कंसल्टेशन, सरकारी अस्पताल में आईसीयू ड्यूटी से लेकर महापंचायत द्वारा संचालित प्रवासी मजदूरों का इलाज,  सडक़ किनारे चेक अप, उनके प्रवास जाने का प्रबंध, भोजन प्रबंधन, आर्थिक मदद , भोजन वितरण, मास्क वितरण, दवा वितरण, थर्मल स्कैनिंग, ऑनलाइन कार्यक्रम संगीत योद्धा, मास्क, इम्युनिटी आदि में जो सेवा करने का जज्बा मिला उसका पूरा श्रेय महापंचायत जनता अस्पताल व महापंचायत जनता रसोई  के  संयोजक सम्पूर्णसिंह को जाता है ।

आइएमए हरियाणा के नवनियुक्त घोषित प्रदेशाध्यक्ष  डाक्टर करन पूनिया ने आगे बताया कि डाक्टर वन्दना पूनिया को भी इस अवार्ड हेतु आमन्त्रित किया गया था परन्तु कार्य व्यस्तता के चलते वे अम्बाला नही जा सकी  और उन्होंने ही उनका अवार्ड ग्रहण किया । पूरे राज्य से लगभग 280 चिकित्सकों का इस अवार्ड हेतु चयन हुआ था ।

 भिवानी शहर से सिविल सर्जन डाक्टर सपना गहलोत व डाक्टर अदिति को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। भिवानी के अन्य निम्न चिकित्सकों को यह अवार्ड अब जिला स्तर पर प्रदान किया जायेगा जिनमे डॉ संध्या गुप्ता, डाक्टर संतोष पंघाल,  डाक्टर रघुबीर, डाक्टर सविता खासा,  डाक्टर राजेश खटक , डाक्टर सुनीता सांगवान, डाक्टर मोनिका लाम्बा, डाक्टर रेणु बाला ,  डाक्टर कृष्णकुमार , डाक्टर राजेश , डाक्टर राजकुमार के नाम शामिल हैं ।

कार्यक्रम में 9 शहीद चिकित्सकों के परिवारों को भी मंत्री जी ने न केवल सम्मानित किया अपितु उनको व सभी चिकित्सकों को  व पूरे  चिकित्सक समुदाय को मंच पर खड़े होकर भावपूर्ण सैलूट किया ।

error: Content is protected !!