एमएलए और सरकार बनते ही कोरोना महामारी ने घेर लिया. नए संकल्प और ऊर्जा के साथ फिर से करेंगे काम शुरू. विभिन्न जनहित की बड़ी परियोजनाओं में हुआ है विलंब फतह सिंह उजाला पटौदी । सुबे की राजनीति में दलित नेता के रूप में पहचान बनाने की ओर अग्रसर पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने बेहद ईमानदारी और साफगोई के साथ खुले दरबार में इस बात को स्वीकार किया कि वे अपने अभी तक के 1 वर्ष के कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है । इस खुले दरबार का आयोजन बरोदा चुनाव प्रचार के समाप्त होने तथा परिणाम आने से पहले सोमवार को पटौदी के खंड एवं विकास पंचायत कार्यालय परिसर में किया गया। इस मौके पर पटौदी से बीजेपी के एमएलए जोकि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके हैं एडवोकेट सत्य प्रकाश ने जो कुछ कहा, वह अधिकारियों सहित स्वयं के लिए कहां गया । इस मौके पर पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार , एसीपी वीर सिंह, थाना एसएचओ करण सिंह, एसएमओ डाक्टर नीरू यादव, बीडीपीओ अंकित चैहान, तहसीलदार संजीव नागर , पटौदी नगर पालिका के चेयरमैन चंद्रभान सहगल, वाइस चेयरमैन जर्मन सैनी, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी पहलवान , पटौदी भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन यादव माजरा, हेली मंडी भाजपा अध्यक्ष अभय चैहान सहित अनेक कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों की अधिकारी भी मौजूद रहे । कोरोना काल के बाद इस पहले खुले दरबार में करीब 50 शिकायतें बिजली की समस्या, गांवों में अवैध कब्जे, गंदे पानी की निकासी , जमीनों की पैमाइश , जोहड़ों में गंदे पानी के भरे होने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें शामिल रही। अधिकांश शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही समाधान करवाया गया । वहीं तकनीकी शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को 15 दिन में समस्या के समाधान के सख्त निर्देश दिए गए । इस मौके पर अपने संबोधन में एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि विधायक बनने के बाद जो जनहित की बड़ी परियोजनाएं 1 वर्ष के कार्यकाल में धरातल पर आ जानी चाहिए थी, करोना जैसी राष्ट्रीय महामारी और आपदा की वजह से उन में विलंब हुआ है। फिर भी अब जब कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है ऐसे में एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ पटौदी क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक परियोजनाओं को संबंधित विभाग और हरियाणा सरकार के साथ मिलकर अमलीजामा पहनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि क्रमशाह 4, 5 और 6 करम के जो भी रास्ते हैं , उन्हें बनाने के लिए संबंधित विभाग, जिला परिषद और जिला प्रशासन को अनुरोध किया जाएगा । इसी मौके पर उन्होंने मुख्य रूप से इस बात को भी दोहराया कि जिला गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र में बाजरा की सबसे अधिक खेती और उपज को ध्यान में रखते हुए यहां मंडियों में किसानों की टोकन संख्या को सरकार से अनुरोध करके बढ़ाया गया है । जिससे कि किसान बाजरे की उपज की बिक्री कर आगामी फसल की बिजाई के लिए तैयारी कर सकें । उन्होंने यी भी भरोसा दिलाया कि बरोदा उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार योगेश्वर दत्त एक बड़े अंतर के साथ में जीत प्राप्त करंेंगे। गडकरी और राजनाथ से करेंगे बातएमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि पटौदी के गांव बिनोला में निर्माणाधीन डिफेंस यूनिवर्सिटी के मुद्दे को लेकर जल्द ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करके देश की पहली इस यूनिवर्सिटी को जल्द पूरा करवाने का अनुरोध करेंगे । इसके साथ ही बिलासपुर से लेकर कुलाना के बीच फोरलेन सड़क मार्ग और एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। इस सड़क मार्ग के बनाने पर अनुमानित तीन सौ करोड़ खर्च होने का अनुमान है। वही पटौदी क्षेत्र में औद्योगिक और आवासीय प्रोजेक्ट के संदर्भ में भी राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाएगा । पीड़ित और अपराधी की जाति नहींखुले दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत मैं लव जिहाद के सवाल का जवाब देते हुए एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा की पीड़ित और अपराधी की कोई भी जाति नहीं होती है । कोई किसी भी धर्म , वर्ग संप्रदाय का हो , बहन-बेटियां सभी के लिए एक बराबर हैं । किसी भी बहन ,बेटी ,युवती को बहला-फुसलाकर धोखा देना या फिर जबरन शादी करना और ऐसे में ही इनकार किया जाने पर हत्या करना कानून के मुताबिक गंभीर अपराध है और दोषियों को कठोरतम दंड मिलना ही चाहिए । मेवात में दलित उत्पीड़नबीजेपी एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा की मेवात में ही दलितों का सबसे अधिक शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है । इसी कड़ी में उन्होंने एक और महत्वपूर्ण बात यह कही कि हरियाणा में अभी एक आरक्षित सीट अथवा विधानसभा क्षेत्र की ओर गुंजाइश बनी हुई है । ऐसे में उन्होंने पुरजोर वकालत की की 18वीं आरक्षित विधानसभा क्षेत्र सीट मेवात में ही होनी चाहिए । जिससे कि मेवात के दलित लोगों को राजनीतिक रूप से मजबूत होने लिए एकजुट होने का मौका प्राप्त हो सके । Post navigation लव जिहाद और फसाद…..बरोदा में हाई अलर्ट और बल्लभगढ़ में लठ्म-लठ्ठ पटौदी बार के चुनाव…पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान पद के तीन दावेदार