बिजली मंत्री चौटाला ने किया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

भिवानी/मुकेश वत्स  

प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने हर क्षेत्र में तरक्की की है और एक नई पहचान बनाई है। प्रदेश की नई खेल नीति से खिलाडिय़ों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को छह करोड़ रुपए की राशि ईनाम स्वरूप दी जाती है जो कि हमारे भारत देश में ओलंपिक पदक विजेता खिलाडिय़ों दी जाने वाली सबसे अधिक राशि है। प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक पदक विजेता खिलाडिय़ों को डीएसपी तक के पदों पर नियुक्ति दी जा रही है।

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि भिवानी के भीम खेल स्टेडियम में हर संभव अत्याधुनिक खेल सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। बिजली मंत्री चौटाला हरियाणा दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के दौरान अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भिवानी के खिलाडिय़ों ने खेलों में बड़ा नाम कमाया है। चाहे गीता-बबीता की बात हो या फिर बॉक्सर बिजेंद्र सिंह की बात हो, यहां के खिलाडिय़ों ने देश-विदेश में भिवानी का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रति स्पर्धा की भावना का होना जरूरी है और वह खेलों से आती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर की हम बात करें तो शरीर में रोग-प्रति रोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शारीरिक अभ्साय और खेल बहुत जरूरी है।

बिजली मंत्री ने भारत के पहले गृह मंत्री रहे भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के उपलक्ष्य में खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। हरियाणा दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता भी निश्चित तौर पर युवाओं व सभी नागरिकों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी, जिससे कोरोना महामारी का मुकाबला किया जा सकेगा। कोरोना को हराना ही सरकार का मकसद है, जिसके चलते ये खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। विधायक घनश्याम सर्राफ ने बिजली मंत्री से भीम खेल परिसर में हाई मास्ट लाईट लगवाने व समुचित पानी के लिए बुस्टिंग स्टेशन बनवाने की मांग की। बिजली मंत्री खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले लठिया वाला जोहड़ पहुंचे। यहां पर उन्होंने रिबन काटकर व नारियल फोडकऱ जोहड़ के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।

error: Content is protected !!