भिवानी/मुकेश वत्स खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी के तहत दो नवंबर को भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन को लेकर नुक्कड़ सभाओं का दौर पिछले काफी दिनों से जारी है। इसी के तहत आज रविवार को स्थानीय दादरी गेट पर न्यू हाउसिंग बोर्ड के सामने अहीरों की गली, कुम्हारों का मोहल्ला में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता रामपत ठेकेदार ने की। इस मौके पर विनोद, बारसी यादव, दीवानचंद, बबलू प्रजापति, राजेंद्र तंवर, कामरेड ओमप्रकाश, संतोष देशवाल, रामफल देशवाल, सुरेश सैनी, भूप सिंह प्रजापति सहित लोग उपस्थित रहे। बताना होगा कि मनोज यादव स्थानीय ढ़ाणा रोड का निवासी था, जो कि एक अच्छा खिलाड़ी था। उसकी 18 सितंबर को निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी के विरोध में दो नवंबर को स्थानीय पुराना बस स्टैंड के पीछे ठाकुर वीर सिंह पार्क में सुबह लोग एकत्रित होंगे तथा विधायक के आवास पर प्रदर्शन करते जाएंगे और ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। Post navigation भिवानी से बड़ी संख्या में कर्मचारियों पेंशन रैली के लिए रवाना हरियाणा ने हर क्षेत्र में बनाई है अपनी विशेष पहचान: रणजीत चौटाला