गठबंध सरकार द्वारा किए गए सभी वायदों को पूरा किया जाएगा.
दुष्यंत गरीब, कमेरे, किसान और युवा हित में काम कर रहे

फतह सिंह उजाला

पटौदी। हरियाणा के निर्माता एवं जननायक पूर्व उप प्रधानमंत्री चैधरी देवीलाल के परिवार की जब भी प्रदेश में सरकार बनी तभी पूरे प्रदेश में नौकरी, विकास के कार्य युद्ध स्तर पर कराए गए। नौकरी देना गुनाह नहीं है। बावजूद इसके भी कांग्रेस सरकार द्वारा राजनितिक टीस के चलते पूर्व सीएम ओम प्रकाश चैटाला, पूर्व सांसद डाक्टर अजय सिंह चैटाला को जेल में डाल दिया गया। हरियाणा में जेजेपी व बीजेपी की गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला गरीब, कमेरे, किसान और युवा बेरोजगारों के हितो को ध्यान में रख कर नई नई योजनाएं, नियम लागू करके लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे है। जिससे कि युवाओं को रोजगार देना सांझा सरकार की प्रथम प्राथिमकता है।

यह बात डिप्टी सीएम दुष्यंत चैटाला के स्पेशल सचिव महेश चैहान बोहड़ा ने रविवार को गांव ढ़ाणा में गोल्ड जिम प्रांगण आयोजित सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंध सरकार द्वारा चुनाव किए गए सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। कोरोना काल के दौरन रुके विकास को गति देने के लिए सरकारी व्यवस्था धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है। जल्द ही हरियाणा के ग्रामीण इलाकों की शहरी तर्ज पर कायपलट होगी। यहां आगमन पर जिम संचालक सतेंद्र सिंह उर्फ सीटी धनखड, चैधरी धर्मसिंह, पूर्णसिंह, कर्मबीर धनखड, सरपंच प्रवीण धनखड, टेकचंद, हरज्ञान सिंह, दरोगा जितेंद्र सिंह धनखड, सरपंच सत्यदेव शर्मा कासन, लीलू प्रधान, बंटी पंच आदि ग्रामीणों ने फूलमालाओं, पगड़ी से सम्मान किया।

महेश चैहान बोहडा ने कहा कि युवा पर्ची खर्ची वाले किसी बिचैलिये के चक्कर में नहीं आये। सरकार रोजगार देने में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं बरत रही है।  प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिला गुरुग्राम की भले ही पूर्व की सरकारों द्वारा उपेक्षा की गई हो लेकिन गठबंधन की सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे है।

इस मौके पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष रिषी राज राणा, जेजेपी नेता अनिल बांस लाम्बी, हल्का प्रधान बादशाहपुर तेजू ठेकेदार ढोहरका, लीलू प्रधान, भारत लम्बरदार, बंटी पंच, राकेश् सेखावत, रविंद्र श्योराण, राजेश कुमार, जिला पार्षद दीपचंद, अनिल सरपंच झुंड सराय, संदीप कुमार, बिजेंद्र फौजी, जसबीर सिंह, विक्रम पंच, दिनेश पंच, रविंद्र कुमार, बिल्लू प्रधान, सोमदत, जयविंदर, सूरजभान, चांद सिंह, सुरेश शर्मा पंच आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!