बरोदा में प्रदेश सीएम के चुनावी दौरे किसानों के घावों पर नमक छिड़कने जैसे. बीजेपी की सभाओं में बाहरी लोगों भीड़ ज्यादा, बड़े नेता प्रचार से गायब

पटौदी 1/11/2020 : प्रदेश पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर बरोदा में इंदुराज नरवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटी कॉन्ग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा ने दावा किया कि इस उपचुनाव को पार्टी बड़े अंतर से जीत रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े लीडर भी अब क्षेत्र में प्रचार करने से बचने का बहाना ढूंढ रहे हैं, खुद सीएम के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तो हैं किंतु वर्तमान अध्यक्ष नदारद हैं।

कॉन्ग्रेस नेत्री ने कहा कि बरोदा में सीएम खट्टर का चुनावी दौरा कॉन्ग्रेस के लिए बड़े फायदेमंद की बात है क्योंकि एक तो इससे बीजेपी की फुट सड़कों पर आ गई है और दूसरे सीएम के इन दौरों ने किसानों के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है। हरियाणा बीजेपी में पहलवान जी की हार के बाद एक बड़ा तूफान आना है और ये वर्तमान की खामोशी उस तूफान के आने की आहट है।
पटौदी से कॉन्ग्रेस पार्टी की संभावित प्रत्याशी वर्मा ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री जी संभावित हार से बौखला कर अमर्यादित भाषा के साथ अप्रत्यक्ष रूप से बरोदा की जनता को धमकी दे रहे हैं की ‘3नवम्बर तक गेंद आपके पाले में और उसके बाद हमारे पाले में है।’

प्रदेश के सीएम खुद किसान हितैषी होने का दावा करते हैं जबकि उन्होंने किसानों को बेदर्दी से पिटवाया। अगर वो इतने ही बड़े किसानों के शुभचिंतक हैं तो पंजाब व राजस्थान सरकार की तर्ज पर किसानों का उत्पीड़न होने और निर्धारित एमएसपी से कम किसान फसल खरीद पर जुर्माना व सजा का प्रावधान करने वाला कृषि अधिनियम हरियाणा विधानसभा में भी पारित कराएं।

जिला पार्षद वर्मा ने कहा कि सीएम साहब दावा कर रहे हैं कि किसानों की फसल को एमएसपी से कम दामों पर नही खरीदा जाएगा जबकि बरोदा में ही किसानों को न ही तो उनकी फसल का दाम मिल रहा है और न ही किसानों की पूरी फसल खरीदी जा रही है।

बरोदा उपचुनाव में उतरे डिप्टी सीएम पर भी हमला बोलते हुए नेत्री वर्मा ने कहा कि खुद को किसान पुत्र कहने वाला सता लालची उस समय क्यों चुप था जब किसानों को पीटा जा रहा था, फेल होने के बाद भी सीएम बनने के सपने देख रहा है गप्पू किसानों से क्यों झूठी हमदर्दी दिखा रहे हैं?

बीजेपी उम्मीदवार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन पर तो खुद प्रदेश के सीएम को ही भरोसा नही है तभी तो वो उन्हें उम्मीदवार नंबर 2 की अपनी पसंद मानते हैं, योगेश्वर दत्त जी बताएं कि पिछले चुनाव की हार के बाद आपने कितनी बार अपने क्षेत्र व वहां की जनता के हक़ और अधिकारों की आवाज उठाई, कितनी बार उनके दुःख व तकलीफों में सम्मिलित हुए।

बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि अब जनता उनके झूठे जुमलों और उनकी नफरत की राजनीति को समझ गई है, इसका मजा बरोदा की जनता उसे इस उपचुनाव में चखायेगी।

error: Content is protected !!