चंडीगढ़, 27 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का उपलब्धियों भरा एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश को अनेक मनोहर-सौगातें दी।हिसार में ‘एकीकृत विमानन केंद्र’ के द्वितीय चरण के अंतर्गत हवाई-पट्टी निर्माण कार्य के भूमि -पूजन समारोह तथा हरियाणा सरकार के द्वितीय- कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित प्रदेश स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह से मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में प्रदेश के 21 जिलों के लिए एक-साथ 1848.09 करोड़ रूपए की कुल 306 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें जहां 888.89 करोड़ रूपए की लागत से पूरी हुई 140 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया वहीं 959.20 करोड़ रूपए से बनने वाली 166 परियोजनाओं का शिलान्यास कर हरियाणा के विकास-पथ को सुगम व तेज करने का मार्ग-प्रशस्त किया। प्रदेश की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए हरियाणा सरकार ने आज जब हिसार से तीन सौ से अधिक परियोजनाओं को जनता के सुपुर्द किया तो जनसभा में उपस्थित लोगों के चेहरे पर चमक देखने लायक थी। मुख्यमंत्री ने अंबाला जिला के लिए 72.4 करोड़ रूपए की कुल 10 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अलावा,भिवानी जिला के लिए 119.68 करोड़ रूपए की कुल 19 परियोजनाओं का, चरखी दादरी जिला के लिए 91.52 करोड़ रूपए की कुल 13 परियोजनाओं का, फरीदाबाद जिला के लिए 75.27 करोड़ रूपए की कुल 15 परियोजनाओं का, फतेहाबाद जिला के लिए 99.16 करोड़ रूपए की कुल 32 परियोजनाओं का, गुरूग्राम जिला के लिए 18.76 करोड़ रूपए की कुल 3 परियोजनाओं का शिलान्यास, हिसार जिला के लिए 37.5 करोड़ रूपए की कुल 7 परियोजनाओं का,झज्जर जिला के लिए 88.64 करोड़ रूपए की कुल 17 परियोजनाओं का, जींद जिला के लिए 316.48 करोड़ रूपए की कुल 36 परियोजनाओं का, कैथल जिला के लिए 169.15 करोड़ रूपए की कुल 23 परियोजनाओं का, करनाल जिला के लिए 42.14 करोड़ रूपए की कुल 10 परियोजनाओं का, कुरूक्षेत्र जिला के लिए 108.71 करोड़ रूपए की कुल 6 परियोजनाओं का, महेंद्रगढ़ जिला के लिए 4.07 करोड़ रूपए की एक परियोजना का उद्घाटन, नूंह जिला के लिए 59.31 करोड़ रूपए की कुल 18 परियोजनाओं का, पलवल जिला के लिए 17.38 करोड़ रूपए की कुल 3 परियोजनाओं का, पंचकूला जिला के लिए 120.53 करोड़ रूपए की कुल 15 परियोजनाओं का, पानीपत जिला के लिए 76.63 करोड़ रूपए की कुल 20 परियोजनाओं का, रेवाड़ी जिला के लिए 69.85 करोड़ रूपए की कुल 10 परियोजनाओं का, रोहतक जिला के लिए 129.13 करोड़ रूपए की कुल 23 परियोजनाओं का,सिरसा जिला के लिए 53.17 करोड़ रूपए की कुल 12 परियोजनाओं का तथा यमुनानगर जिला के लिए 78.61 करोड़ रूपए की कुल 13 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा, राज्यमंत्री श्री अनूप धानक, सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह, विधायक श्री कमल गुप्ता, विधायक श्री जोगीराम सिहाग व विनोद भ्याना समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हिसार में ‘इंटीग्रेटिड एविएशन हब’ के दूसरे चरण के विस्तार हेतु भूमि पूजन