आदमपुर में खुली अटल किसान-मजदूर कैंटीन, किसानों और श्रमिकों को मात्र 10 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

– डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार भोजन व चूरमे का स्वाद चखा

हिसार/चंडीगढ़, 26 अक्तूबर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया। यह कैंटीन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। हिसार जिले की यह दूसरी कैंटीन है। इससे पूर्व हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी। आदमपुर में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन प्रयत्न महिला कलस्टर संगठन द्वारा किया जाएगा। संगठन की महिलाओं को 25 रुपये प्रति थाली के हिसाब से अदायगी की जाएगी। इसमें से 10 रुपये ग्राहक को तथा बाकी 15 रुपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

शुभारंभ अवसर पर डिप्टी सीएम ने कैंटीन में परोसे जाने वाले चार प्रकार के भोजन तथा चूरमे का भी स्वाद चखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदमपुर की मंडी में कपास, बाजरा, गेहूं आदि का व्यापार होता है। अत: मंडी में आने वाले किसानों तथा मजदूरों को यहां स्वादिष्ट भोजन मात्र 10 रुपये में मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सीसवाल तथा चूली बागड़ियान की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का मुआयना किया। यहां आशा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सर्फ व साबून तथा एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। समूह द्वारा मास्क तथा हैंड सैनेटाईजर भी तैयार किए जाते हैं, जिनके बारे में उप-मुख्यमंत्री ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक, जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, पार्टी के जिला प्रधान रमेश गोदारा, हलका प्रधान भरत सिंह बैनिवाल, रमेश गोदारा दड़ौली, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजमल काजल, जेजेपी प्रवक्ता मंदीप बिश्रोई, वीरेंद्र चौधरी, होशियार सिंघरान, युवा प्रधान अमित बूरा, अभिषेक बिश्रोई, शमशेर काजल, मुंशी राम, सुभाष खासा, विक्रम सहारण, शैलेंद्र मलिक,  राजेंद्र सारंगपुर, जापान सिंह गोदारा, आशीष कुंडू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!