43,500 रुपये की नगदी व अन्य सामान बरामद

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर – हरियाणा पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में सिरसा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43500 रुपये की नगदी व अन्य सामान बरामद किया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की नई अनाज मंडी के एक बूथ पर कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे है।

सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर रेड कर आरसीबी और चैन्नई सूपरकिंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुये दो युवकों को काबू कर लिया। उनके कब्जे से 43,500 रुपये की सट्टा राशि, एक एल.ई.डी., एक लैपटोप, 15 मोबाईल फोन, एक रिमोट, एक वाई-फाई, दो किपैड, एक अडैप्टर, एक एक्सटैंशन बोर्ड, मोबाईल चार्जर लीड लगी हुई एक अटैची, लेखा जोखा की एक डायरी बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेम कुमार तथा देवेंद्र कुमार उर्फ डब्बू के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।