अनलाॅक में बेधड़क चोर, चटका रहे घरों के लाॅक

डूमा में 12 तोला सोने के जेवरात व 1. 50 लाख साफ.
अलमारी, संदूक, बक्से खुले और सामान बिखरा मिला

फतह सिंह उजाला
पटौदी।  
इलाके के गांव डूमा हरिनगर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा एक घर में परिजनों के कमरों के दरवाजे बंद कर सेंध लगा कर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश आया है। चोर करीब 12 तोला सोने, 1 किलों चांदी के जेवर तथा एक लाख 55 हजार रुपए सहित घर से जरूरी समान व कागजात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। चोरी की घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्कावर्यड एंव पिंगर प्रिंट एक्सर्पट की टीम से जांच कराई गई है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

पुलिस को दी गई सूचना में मनीष पुत्र मास्टर महादूर सिंह चैहान ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात्रि वह अपने परिजनों के साथ अलग अलग कमरों में सोये हुए थे। कुत्ते भोकने की आवाज सुन कर उठे तो देखा कि कमरों के बाहर कुंडी पर कपडे बंधे हुए थे। कमरे में रखी अलमारी, संदूक, बक्कसे खुले हुए और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अज्ञात चोर उनके मकान के मुख्यद्वार से चढ़ कर अंदर आये और लकडी की सीढ़ी लगा घर में प्रवेश कर गए।

उसके बाद उन्होंने घर में पत्थर भी फेंके कि कहीं कोई जाग तो नहीं रहा है। पूरी संतुष्ठी के बाद उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया और पशुओं के कमरों के दरवाजे से दो बक्से लेकर फरार हो गए। चोरों ने दोनों बक्सों को गांव डूमा हरिनगर के बाहर बनी आंगनवाडी केंद्र में रखकर कर सारा सामन एकत्रित किया और खाली बक्से छोड कर फरार हो गए। चोर उनके घर से करीब 12 तोला सोने , एक किलो चांदी और 155000 रुपए नगद लेकर फरार हो गये।

You May Have Missed

error: Content is protected !!