भिवानी/शशी कौशिक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 26 अक्टूबर को शाम को गांव धनाना में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त उप मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम अनुसार चौटाला 26 अक्टूबर को सुबह दोपहर बाद चार बजे गांव रोहनात में जेजेपी पार्टी के किसान सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र कसंवा के पुत्र के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचेंगे। उसके बाद वे गांव धनाना में आजाद वाल्मीकि के घर पर उनके पुत्र के निधन पर शोक जताने जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री चौटाला के मीडिया एडवाईजर सतीश बेनीवाल ने बताया कि जिस प्रकार से ताऊ देवीलाल गांवों में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते थे और उनका समाधान करते थे, ठीक उसी तरह उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला 26 अक्टूबर को शाम को गांव धनाना के प्रसिद्ध बंगला चौपाल में जनता दरबार लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी आलाधिकारी मौजूद रहेंगे। Post navigation बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर चल रही रिपब्लिकन पार्टी: अठावले परीक्षाओं के चलते परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू