भिवानी/मुकेश वत्स

 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा व सिद्धांतों एवं विचारधारा आगे बढ़ाते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्ति की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को मदद प्रदान की जा रही है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के लिए 85 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार हर वर्ग के कल्याण के कार्य कर रही है। अठावले आज शनिवार को भिवानी में अपने दौर के दौरान लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिव्यांगजनों व बुजुर्गों की मदद कर रही है। बुजुर्गों  के लिए देशभर के हर जिला मुख्यालय पर होल्डएज होम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय के द्वारा नशामुक्ति केंद्र भी चलाए जाते हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वे हर पीडि़त की आवाज उठाते हैं। हाल ही में वे कंगना रानौत व पायल घोष की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी की मौजूदा सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर ही है। परिणाम स्वरूप बिहार और यूपी से पहले की तुलना में बहुत कम लोग काम के लिए मुंबई जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार भारी बहुमत से सरकार बनाने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार हर वर्ग के कल्याण के कार्य कर रही है।

error: Content is protected !!