पूरक परीक्षाओं के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने किए चाक-चौबंद प्रबंध: बंटी शर्मा सुनारिया भिवानी, 23 अक्तूबर,2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा एवं डी.एल.एड.(नियमित/रि-अपीयर) अक्तूबर-2020 की परीक्षाएं 26 अक्तूबर से आरम्भ हो रही है। इन परीक्षाओं के सफल संचालन, गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए बोर्ड पूरी तरह से लामबद्ध है। इन परीक्षाओं में करीब 1 लाख 68 हजार परीक्षार्थी प्रदेशभर में 421 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें। सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 2:00बजे से सायं 5:00बजे तक संचालित करवाई जा रही हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग 1 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 26 व 27 अक्तूबर, 2020 एक दिन संचालित होने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) में क्रमश: 60,844 परीक्षार्थी व 55,316 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हो रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि 28 अक्तूबर से सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं रि-अपीयर परीक्षा में लगभग 14 हजार परीक्षार्थी प्रविष्ठ हो रहे हैं। इसी प्रकार डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षाओं में 37,836 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु 115 प्रभावी उडऩदस्तों की निगरानी में यह परीक्षा संचालित होंगी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं में 307 केंद्र अधीक्षक, 307 उप-केन्द्र अधीक्षक, लगभग 3900 सुपरवाईजर तथा एक दिन संचालित होने वाली परीक्षा हेतु एक-एक आब्जर्वर परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 115 फलाईंग स्कवैड परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष-01, बोर्ड सचिव-01, बोर्ड अध्यक्ष विशेष -22, बोर्ड सचिव विशेष -22, जिला प्रश्र पत्र -22, उप-मण्डल प्रश्र पन्न (महेन्द्रगढ़)-01, रैपिड एक्शन फोर्स -21, नियंत्रण कक्ष (भिवानी)-01, जिला शिक्षा अधिकारी -22, उप-सचिव (संचालन) -01 व सहायक सचिव (संचालन)-01 उडऩदस्ते गठित किये गये हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैंनी निगाहें बनाए रखेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थी सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी व परीक्षा ड्यूटी पर नियुक्त स्टाफ को अपने साथ पारदर्शी हैंड सैनेटाइजर व पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा। इसके अतिरिक्त प्रमुख केन्द्र अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ठ होने वाले सभी परीक्षार्थियों एवं डयूटी देने वाले स्टाफ द्वारा कोविड-19 संबंधी सभी हिदायतों का पालन करना होगा। उन्होंने आज बोर्ड परीक्षाओं में विभिन्न उडऩदस्तों में नियुक्त बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए दिशानिर्देश दिए कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्ठा से दें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम के वाटसएप नं. 8816840349 तथा दूरभाष नं. 01664-254604 पर दें! Post navigation डीएलएड परीक्षा के प्रवेश पत्र संस्था की लॉग-इन आईडी पर 21 को होंगे अपलोड जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक