पंचकूला, 21 अक्तूबर। सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि नौनिहालों को लगने वाली वैक्सीन के तापमान की निगरानी 24 घंटे चिकित्सकों व स्वास्थय अधिकारियों के पास रहेगी। नवजात को बीमारियों से बचाने के लिए आईएलआर, (आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर) में इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क टेंपरेचर लॉगर लगाने का कार्य शुरू किया। सिविल सर्जन ने बताया कि इविन टेंपरेचर लॉगर लगने से वैक्सीन की गुणवत्ता को 24 घंटे मॉनिटर रखने में मदद मिलेगी और वैक्सीन के तापमान की निगरानी 24 घंटे रहेगी, जोकि पहले दिन में दो बार होती थी। इससे जिले के सभी नौनिहाल उन सभी बीमारियों से जिनका वैक्सीन से बचाव किया जा सकता है। पूर्ण सुरक्षित रहेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मीनू सासन ने बताया कि जिले में 17 कोल्ड चेन पॉइंट व एक जिला वैक्सीन स्टोर है, जिसमें बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन को रखा जाता है और इनमे से 8 कोल्ड चेन पॉइंट पर इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क टेंपरेचर लॉगर लगाया जा चुका है व बचे हुए कोल्ड चेन पॉइंट पर इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क टेंपरेचर लॉगर लगाने का कार्य प्रगति पर है। Post navigation पंजाब सरकार का किसानों के हित में कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक पारित सराहनीय: मान जेंडर सेंसटीजेशन एण्ड सैक्सूयल हराशमेंट रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन