स्पेशल ऑलंपिक के लिए जिला सदस्य कमेटी का किया गठन

भिवानी/शशी कौशिक

 स्पेशल ऑलंपिक भारत हरियाणा की जिला सदस्यीय कमेटी के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। स्पेशल ओलंपिक भारत हरियाणा जो मानसिक रूप से दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए कार्य करती है। जिसके द्वार हर वर्ष जिला, राज्य एवं प्रत्येक वर्ष बाद राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ग्रीसम एवं शितकालीन खेलों का आयोजन किया जाता है।

खेलों की प्रक्रिया को जिला एवं राज्य स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रदेश के हर जिले में जिला सदस्य कमेटी बनाने का फैसला लिया है। जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया के लिए 25 सितंबर तक जिले के सभी स्कूलों से आवेदन मांगे गए थे लेकिन कोरोना काल के कारण आवेदनों की संख्या कम आने के कारण निरविरोध चुनाव के द्वारा आदर्श स्कूल से डाक्टर राजेश कुमार व फ्लोरबॉल एवं जूड़ो प्रशिक्षक सुखबीर सिंह को जिले से स्पेशल ऑलंपिक भारत हरियाणा के जिला सदस्य के रूप में चुना गया है।

चयनित सदस्यों ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से पूरा करेंगे तथा जिले से अधिक से अधिक दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करेंगे।  

You May Have Missed

error: Content is protected !!