प्राइवेट बस संचालक नहीं मानते हरियाणा सरकार के नियमों को।।

मंडन मिश्रा

भिवानी : सीएम विंडो के निर्देशों को अफसर नहीं मानते क्योंकि दिनांक 6 अक्टूबर को दैनिक शांत हरियाणा के संपादक फूल सिंह धनानिया तोशाम से भिवानी प्राइवेट बस में सफर  कर रहे थे तो तोशाम में एक बस परीचालक जिस बस नंबर HR 61 D 3601 था तो उसके परिचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि वह सरकार के द्वारा जारी किसी भी पास को नहीं मानते। जब पत्रकार के द्वारा हरियाणा सरकार के द्वारा जारी फ्री बस पास कार्ड व कापी दिखाई गई तो उन्होंने कहा कि यह सब फर्जी है मैं किसी भी ऐसे कार्ड को नहीं मानता ।

जब इसकी शिकायत पत्रकार के द्वारा सीएम विंडो भिवानी में दिनांक 6 अक्टूबर को CMOFF/N/2020/072076 नंबर के तहत की गई । जिसके द्वारा सीएम विंडो पर दिनांक 8 तारीख को आरटीए भिवानी के पास भेजा गया व सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई परंतु आज तक स्थानीय आरटीए कार्यालय द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा लगता है कि आरटीओ ऑफिस सीएम विंडो के आदेशों को नहीं मानता और उनकी धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है । दूसरी तरफ प्राइवेट बस संचालक हरियाणा सरकार के द्वारा जारी किसी भी बस पास को नहीं मानते वह पास व्यक्तियों के साथ बसों में दुर्व्यवहार किया जाता है। जैसा कि भिवानी में एक पेंशन धारक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया गया जो कि काफी निंदनीय है। स्थानीय प्रशासन और सरकार को इन प्राइवेट संचालकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

error: Content is protected !!