भिवानी/शशी कौशिक विभिन्न जल संगठनों जन संघर्ष समिति, लेबर क्रांति मोर्चा, जनवादी महिला समिति एवं महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। नेहरू पार्क में इन संगठनों की ओर से पुरुष, महिलाएं एवं मनोज के परिवार के सदस्य अन्य लोग इक_ा हुए और एक सभा की। सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न संगठनों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन युवा खिलाड़ी मनोज यादव के हत्यारों की पहचान करके गिरफ्तार नहीं कर लेती उनकी पांच बहनों को न्याय नहीं मिलता तब तक शहर में इन संगठनों एवं लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इसी कड़ी में 23 अक्टूबर को प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक को पुन: ज्ञापन सौंपा जाएगा। Post navigation भिवानी जिले में आए 10 नए कोरोना पॉजिटिव सीएम विंडो के आदेशों की उड़ाई आरटीए भिवानी ने धज्जियां।