भिवानी/मुकेश वत्स वन विभाग मजदूर यूनियन हरियाणा (सीटू) भिवानी के आह््वान पर लोहारू रेज के मजदूरो व अन्य रेजों की बकाया दिहाडी का जल्द भुगतान करने, पीएफ, ईएसआई, लागू करने, महंगाई के मुताबिक दिहाड़ी में बढौतरी करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन लागू करने आदि मागों को लेकर डीएफओं कार्यालय भिवानी पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान रामबिलास व संचालन जिला सचिव नरेन्द्र ने किया। डीएफओं से मिलकर वन मजदूरों की मांगों बारे अवगत करवाया। डीएफओं भिवानी ने जल्द मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया। वन मजदूरों के धरने को सम्बोंधित करते हुए सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी का बहाना बनाकर आजादी के समय व बाद में लम्बे संघर्षों व कुबार्नियों के दम पर बनवाये गए 44 श्रम कानूनों में पंूजीपति प्रस्त व मजदूर विरोधी बदलाव कर दिए हैं जिससे मजदूर को गुलामी की ओर ले जाएगा। रेलवे, बैंक, बीमा, कोयला, बिजली समेत तमाम सावृृजनिक क्षेत्र को बडे कोरपोरेट घरानों को कोडियों के हिसाब से लुटाया जा रहा हैं। देश व प्रदेश सरकार 45 वे श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट लागू नही कर रही हैं जिसमें समान काम समान वेतन का सुझाव दिया गया था। व स्थाई काम के लिए स्थाई रोजगार देने व न्यूनतम वेतन लागू का सुझाव दिया गया था। आज मंहगाई व बेरोजगारी बेतहासा बढ़ रही हैं व इसके बावजूद मजदूरों से पुरानी दिहाड़ी के हिसाब से ही काम लिया जा रहा हैं। कई-कई सालों से काम कर रहे मजदूरों को पक्का ना करके मजदूरों का भारी शोषण किया जा रहा हैं। जिसके खिलाफ यूनियन को मजबूत करते हुए बड़े सघर्ष करने व केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आह््वान पर होने वाली 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह््वान किया। Post navigation सीएम विंडो के आदेशों की उड़ाई आरटीए भिवानी ने धज्जियां। 25 बच्चों को बोर्ड ने किया फेल, बोर्ड ने स्वीकारा गलती को: सत्यवान