पंचकूला, 19 अक्तूबर। डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने सोमवार को चैकिंग के द्वौरान अफीम की सप्लाई करने वाले दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम को मुखबर से सूचना मिली थी कि मनीष उर्फ मग्गू वासी झारखण्ड हाल किरायेदार खडक मंगोली पचंकूला व योगेन्द्र गुप्ता वासी झारखण्ड हाल किरायेदार सैक्टर 26 पचंकूला जो दोनो मिलकर अफीम सप्लाई का कार्य करते है। दोनो सैक्टर 5 पचंकूला मे गाडी मे सवार होकर अफीम की सप्लाई करने के लिये आयेंगे। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबदी करते हुए सूचना के अनुसार कार मे सवार दो व्यक्तियो को काबू किया गया। काबू किए किए आरोपियो से नाम पता बारे पुछताछ की गई जिन्होने अपना नाम उपरोक्त बताया व शक के आधार पर उन व्यक्तियो से चैकिग के दौरान 360 ग्राम अफीम बरामद की गई। उपरोक्त आरोपियो को कार सहित गिरफ्तार थाना सैक्टर 5 पचंकूला मे नशा अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके अदालत में पेश करके कार्यवाही की गई। Post navigation पंचकूला भाजपा ने की मोरनी, पिंजोर व कालका मंडल कार्यकारिणी की घोषणा 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में पंचकूला के कर्मचारी भी बढ़-चढ़कर शामिल होंगे