भिवानी/शशी कौशिक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की हिन्दी विषय की परीक्षा एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) डी0ई0-103 विषय की परीक्षा जारी किए गए तिथि-पत्र अनुसार 3 नवम्बर को होनी थी, अब यह परीक्षा बरोदा विधानसभा-उपचुनाव के दृष्टिगत 25 नवम्बर को आयोजित करवाई जाएगी। इस बारे जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय अंक सुधार/आंशिक अंक सुधार/अतिरिक्त विषय एवं रि-अपीयर तथा डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षाएं 28 अक्तूबर, 2020 से आरम्भ हो रही है। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की हिन्दी विषय की पूरक परीक्षा एवं डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) डी0ई0-103 विषय की परीक्षा तिथि-पत्र अनुसार 3 नवम्बर को संचालित होनी थी, लेकिन इस दिन बरोदा विधानसभा-उपचुनाव की वोटिंग होने के कारण अब यह परीक्षा 25 नवम्बर को आयोजित करवाई जाएगी। शेष सभी विषयों की परीक्षाएं निर्धारित तिथि-पत्र अनुसार ही संचालित होगी। Post navigation जनस्वास्थ्य व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है नागरिक भिवानी जिले में आए 10 नए कोरोना पॉजिटिव