भिवानी/शशी कौशिक सुरेन्द्र सिंह पार्क में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की महापंचायत का आयोजन भाकियु के युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली की अध्यक्षता में किया गया। महापंचायत में तालु, धनाना, जताई, मुंढाल, बड़ेसरा, सुखपुरा, कुंगड़, घुसकानी व नीमड़ीवाली के किसानों ने भाग लिया। उसके बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीआरओ के माध्यम से उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राकेश आर्य नीमड़ीवाली ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि धान की फसल में कम बारिश होने व नहरों में भी कम पानी आने के कारण हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाने, नहरों की टेलो तक पानी पहुंचवाने बारे, किसानों ने बिजली कनैक्शन करवाने हेतू अपनी टयूब्वल की सिक्योरिटी जमा करवा रखी है, उनको तुरंत प्रभाव से बिजली कनैक्शन दिए जाएं ताकि वो अपनी रबी की फसल की बिजाई कर सकें। डीआरओ ने किसानों की मांगों को सूना और मांग पत्र लेकर आश्वासन दिया की वे उनकी मांग को उपायुक्त के सामने रखेंगे और शीघ्र ही प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात करवाएंगे। जोगेन्द्र तालु व राज सिंह धनाना ने संयुक्त रूप से एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वे उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देंगे। Post navigation सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की पूरक परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध लोक कलाकारों ने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला का जताया आभार