भिवानी/शशी कौशिक सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा अक्तूबर-2020 के कम्पार्टमेंट/रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 19 अक्तूबर से बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध होंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा अक्तूबर-2020 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड)19 अक्तूबर को बाद दोपहर से अपलोड किये जा रहे हैं। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे वे बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम/पिता का नाम/माता का नाम व रजिस्ट्रेशन आईडी डालते हुए अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही निकलवाना सुनिश्चित करें। रंगीन प्रवेश पत्र का प्रिंट लेने उपरान्त परीक्षार्थी अपने विवरण भली-भांति जांच लें, यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो तुरन्त बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए शुद्धि करवा लें। इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय परीक्षार्थी 19 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक प्रवेश पत्र में दर्शाये गए विवरणों में शुद्धि से संबंधित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाते हुए शुद्धि करवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र किसी कारणवश जारी नहीं हुआ तो वह परीक्षा से पूर्व किसी भी कार्यदिवस में व्यकिगत तौर पर आकर वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करें तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जायेगा। Post navigation गरीबों की शिक्षा के खिलाफ भाजपा सरकार, 20 अक्टूबर तक का समय सरकार का, बाद में संघ का: सत्यवान कुंडू खराब फसल के मुआवजे व बिजली कनैक्शन की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन