भिवानी/शशी कौशिक

 यहां दया हाई स्कूल में हुंकार भरते हुए हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि यह सरकार लगता है, सब निजी स्कूलों को बंद करने का मन बना चुकी है। अपने वर्तमान के निर्णयों से यह विदित होता है कि सरकार हरियाणा बोर्ड को ही बंद करने जा रही है, ऐसे समय में यह बजट स्कूल भला जाएंगे कहां?

नियम सरलीकरण का जो भरोसा सरकार के द्वारा दिलाया गया था, वह सब मिथ्या निकला। दो लाख बच्चों का जो अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों में रजिस्टर्ड ह,ै उनका भविष्य अंधेरे में लटका हुआ है। अभी तक एक्सटेंशन का कोई प्रावधान नहीं हुआ है। स्कूलों का भविष्य अंधकारमय है, प्रदेश में सरकार सी. बी. एस. ई. बोर्ड दिल्ली से सब सरकारी स्कूलों को संबंधित कर रही है।

भिवानी प्रधान सतीश तंवर ने कहा कि 134ए का 550 करोड़ बकाया है, जो अभी तक बांटा नहीं गया है, इसका शीघ्र ही निपटान हो। बरौदा चुनाव में सरकार की गलत नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे।

error: Content is protected !!