भिवानी/शशी कौशिक किसानों के टयूबल कनेक्शन के लिए मोटर के पैसे जमा करवाने वाला पोर्टल बंद है, जिसके कारण किसानों को टयूबल कनेक्शन नहीं मिल रहे है और किसानों को फसल बिजाई करने में दिक्कत आ रही हैं। उपर से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। यही नहीं किसानों के टयूबल खराब होने का खतरा भी मंडरा रहा है। जिसको लेकर कल19 अक्तूबर को हुड्डा पार्क में भाकीयू के युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली की अध्यक्षता मेें किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। किसान महापंचायत में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा टयूबल कनेक्शन और फैसलों में हुए नुकसान, फैसल को बेचने में आ रही समस्याओं के बारे में उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। Post navigation शहरी सफाई कर्मचारियों के बराबर ग्रामीण सफाई कर्मियों के लिए 18 हजार वेतन तुरन्त लागू करे सरकार: सीटू कोविड-19 व डेंगू के चलते ये स्वास्थ्य जांच शिविर जरूरतमंद के लिए बनते हैं रामबाण: रेडमैन धर्मबीर