भिवानी/मुकेश वत्स सेवानिवृत प्राचार्य, किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ उपप्रधान, सर्वजातीय खाप-84 के सह प्रवक्ता पृथ्वी सिंह श्योराण पर लोहारू सहकारी बैंक के मैनेजर द्वारा दर्ज करवाए गए मामलें के विरोधस्वरूप आगामी 19 अक्टूबर को लोहारू के लाल बहादुर शास्त्री पार्क में विभिन्न किसान संगठनों, सामाजिक संगठनो व कर्मचारी संगठनों की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सर्वजातीय खाप 84 के प्रवक्ता राम सिंह फरटिया ने बताया कि किसान व मजदूर वर्ग इन मुकदमों से डरने वाला नहीं है तथा उनकी आवाज को किसी भी सूरत में दबने नहीं दिया जाएगा। इसके विरोध में विभिन्न किसान व कर्मचारी संगठनों द्वारा 19 अक्टूबर को विशाल महापंचायत आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। ध्यान रहे कि गत 12 अक्टूबर को किसानों की मांगों व समस्याओ को लेकर किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी सहकारी बैंक मैनेजर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। किसानों व मजदूरों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपना ज्ञापन मैनेजर को दिया था परंतु बाद में बैंक मैनेजर ने मोर्चा के वरिष्ठ उपप्रधान व सेवानिवृत प्राचार्य पृथ्वी सिंह श्योराण पर मामला दर्ज करवा दिया। Post navigation नवरात्रों पर बेटियों की सुरक्षा और स्वावलंबन का लें संकल्प: चरणदास शहरी सफाई कर्मचारियों के बराबर ग्रामीण सफाई कर्मियों के लिए 18 हजार वेतन तुरन्त लागू करे सरकार: सीटू