प्रथम नवरात्रे पर छोटी काशी के मंदिरों में हुई शैल पुत्री की पूजा भिवानी/मुकेश वत्स छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में आज प्रथम नवरात्रे पर श्रद्धालुओं ने शैल पुत्री माता की पूजा-अर्चना कर मनोकामना की। हनुमान जोहड़ी मंदिर स्थित देवी प्रतिमा के समक्ष पूजन दरबार सजाया गया और पहले नवरात्रे पर माता शैल पुत्री की पूजा की गई। इस अवसर पर व्रतधारियों ने अखंड ज्योत जलाकर मां का आर्शीवाद लिया। प्रथम नवरात्रे से मन्दिरों में इस बार कोविड 19 के चलते श्रद्धालओं की भीड़ नही उमड़ेगी ,मंदिरों के द्वारा सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जा रहा है। करीब 350 मंदिरों में पूजापाठ आज से शुरू हो गया है। धाम के महंत चरण दास महाराज ने कहा कि कोविड-19 के चलते मंदिरों में सभी सुरक्षा के पालन किए जा रहे हैं ,जो सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइन है उसके मुताबिक मंदिरों में ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने कहा कि नवरात्रो का महत्व तभी जब हम हर घरो मे बेटियो का सम्मान करेंगे। हमे बेटियों को सुरक्षा का माहौल देना चाहिए। यही देवी पूजा का सबसे बड़ा महत्व है। Post navigation महाराजा अग्रसेन एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे: धर्मवीर सिंह सेवानिवृत प्राचार्य पर मामला दर्ज करने के विरोध में 10 को होगी महापंचायत