भिवानी/मुकेश वत्स

 एक आदर्श राज्य चलाने के लिए जाने जाने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती आज हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों में धूमधाम से मनाई गई। इसी के तहत भिवानी के अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की आदमकद प्रतिमा का माल्यार्पण कर भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद ने उनकी जयंती की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा थे। उन्होंने समाजवाद को महत्व देते हुए सभी धर्म व जातियों का अपने कार्यकाल के दौरान सम्मान करते हुए एक आदर्श राज्य की स्थापना की। उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए आज सर्व समाज के लोग उनके शिखर पर पहुंच रहे हैं।    

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने कार्यकाल के दौरान सदा जनता की भलाई के लिए कदम उठाएं। वे हिंसा विरोधी, शांतिदूत, बलि प्रथा को बंद करवाने वाले, सभी जीवों से प्रेम करने वाले दयालु राजा थे। उन्होंने अपनी रियासत को बड़ा़ करने की बजाए अपनी प्रजा की सुख-शांति एवं समृद्धि पर ध्यान दिया। हमे उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आपस में मिल-जुलकर एक-दूसरे का सहयोग करने की भावना स्वयं ही विकसित करनी चाहिए। इस मौके पर अग्रवाल सभा भिवानी द्वारा विभिन्न सामाजिक भलाई कार्यो मेंअग्रणीय रहने वाले स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!