भिवानी/शशी कौशिक

 जन संघर्ष समिति, जनवादी महिला समिति, क्रांति मोर्चा एवं ज्योतिबा फुले स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से शहर में खिलाड़ी मनोज यादव हत्याकाण्ड के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नुक्कड़ सभाएं शुरू की दी हैं। इसी सिलसिले में दादरी गेट के पास ढाणा रोड़ पर एक बड़ी सभा हुई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं गली वासियों ने हिस्सा लिया।

इस सभा की अध्यक्षता वार्ड नं. 13 वासी शिवकुमार बोस ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि एक महीना बीत जाने के बाद भी कथित अपराधी हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सभी ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस हत्याकाण्ड में कोई भी अपराधी हो उसे तुरन्त पहचान कर गिरफ्तार किया जाए तथा पता लगाया जाए कि आखिर इस उभरते खिलाड़ी की हत्या किन कारणों के चलते हुई है। उसके माता-पिता भी गुजर चुके हैं और उनकी पांच बहनें न्याय की गुहार लगा रही हैं। परन्तु अपराधियों तक पुलिस प्रशासन अभी तक नहीं पहुंचा है। सभी संगठनों ने 23 अक्टूबर को नेहरू पार्क में इक_े होकर बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, तब तक शहर में नुक्कड़ सभाएं जारी रहेंगी।

error: Content is protected !!