भिवानी/मुकेश वत्स

 रेलवे द्वारा पूजा-दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवायें होंगी। इसी के तहत भिवानी से तीन और गाडिय़ों के चलाए जाने पर दैनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने  खुशी जताई हैं संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा 20 अक्तूबर से भिवानी के रास्ते तीन और गाडिय़ों का संचालन शुरू किया जा रहा हैं.

इनमें दिल्ली-भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी संख्या 04519, दिल्ली-भटिण्डा प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20 से 30 अक्तूबर तक (42 ट्रिप) दिल्ली से 14.00 बजे रवाना होकर 21.15 बजे भटिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04520, भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20 से 30 अक्तूबर तक (42 ट्रिप) भटिण्डा से 05.00 बजे रवाना 12.15 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। किसान एक्सप्रेस का भिवानी आने का समय सुबह 9 बजे आ कर 9:30 बजे देहली के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार सायकाल यह गाड़ी भिवानी 4 बजकर 30 मिनट पर आकर 4 बजकर 55 मिनट पर भटिंडा के लिए रवाना होगी। अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 22 से 28 अक्तूबर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22 अक्तूबर से 1 दिसम्बर तक (12 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को अमृतसर से 14. 30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 09613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 300 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.10.20 से 29.11.20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को अमृतसर से 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

उन्होंने कहा की जागरुकता अभियान में दैनिक रेल यात्री जनकल्याण के सदस्यों की टीम समय- समय पर यात्रियों को कोविड-19 के नियमों की पालना के लिये जागरुक करेंगी।  

error: Content is protected !!