भिवानी/मुकेश वत्स

 नेहरू पार्क में आंगनवाड़ी वर्कर एण्ड हैल्परस यूनियन हरियाणा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित महिलाओं ने विचार करके महिला एवं बाल विकास अधिकारी को पत्र लिखा की वे व्हाटसअप गु्रप नहीं बना सकती।

जिला प्रधान मूर्ति बिजारणियां ने बताया कि अधिकतर आंगनवाड़ी वर्कर एण्ड हैल्पर्स के पास स्मार्टफोन नहीं है तथा आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों की माताओं के पास भी स्मार्टफोन नहीं है। अगर परिवार में किसी भी सदस्य के पास स्मार्टफोन होता है तो वह अपने पास रखता है और उसे कार्यवश बाहर जाते समय वह अपने साथ लेकर जाता है। इसलिए वे व्हाटसअप गु्रप नहीं बना सकती।

उन्होंने कहा कि जब तक सभी आंगनवाड़ी महिलाओं के पास व बच्चों की माताओं के पास स्मार्टफोन नहीं हो जाता तथा उन्हें इसका प्रशिक्षण नहीं होता तब तक किसी भी प्रकार का व्हाटसअप ग्रुप बनाने के लिए मौखिक व लिखत आदेश जारी न करें।

error: Content is protected !!