–    निगम पार्षद ब्रह्मप्रकाश यादव के नेतृत्व में सडक़ को साफ करने के साथ  ही क्षेत्र में किया गया पौधारोपण

गुरूग्राम, 17 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को निगम पार्षद ब्रह्मप्रकाश यादव के नेतृत्व में सैक्टर-37सी/डी की सडक़ को साफ किया गया तथा क्षेत्र में पौधारोपण करके स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिकों से आह्वान किया गया।  

  निगम पार्षद ब्रह्मप्रकाश यादव ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 2 अक्तुबर से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसका समापन 17 अक्तुबर को हुआ है। इसके तहत उनकी टीम ने शनिवार को सैक्टर-37सी/डी सडक़ तथा फुटपाथ की पर्याप्त सफाई की गई है तथा धूल-मिट्टी को साफ करके क्षेत्र में पौधारोपण भी किया गया है। क्षेत्र की सफाई करते समय पर्यावरण प्रदूषण ना हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए सफाई से पूर्व पानी का छिडक़ाव किया गया। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। इसके तहत प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियां ना तो स्वयं करें और ना ही दूसरों को करने दें। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियां करता है, तो उसके बारे में संबंधित विभाग को सूचित करें। विभाग द्वारा उल्लंघनकर्ता पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा तथा अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   

इस मौके पर कुलदीप हिन्दुस्तानी, सुमित वोहरा, विकास चौपड़ा, दिनेश मराठा, कुलदीप चौहान, जसबीर सिंह, बालकिशन शर्मा, अंशुल कॉल, विकास गुप्ता सहित सैक्टर-37 सी व डी की विभिन्न सोसायटियों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!