पंचकूला, 16 अक्टूबर। केंद्र की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद हरियाणा सरकार अभी तक स्कूल खोलने का कोई फैसला नहीं ले सकी है। 30 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहने की संभावना है। बीते दिनों शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने को लेकर दावे किए थे। लेकिन अभी तक सरकार व अफसरों की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका है। पंचकूला जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रोहिल्ला ने कहा कि उन्हें अभीवतक स्कूल खोलने के कोई भी आदेश विभाग या सरकार की तरफ से नहीं मिले हैं। हालांकि हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल में अपनी शिक्षा संबंधी डाउट क्लियर करने के लिए आने की अनुमति दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूल खोलने को लेकर उनकी तरफ से पूरी तैयारी है। और जैसे ही उन्हें आदेश मिलेंगे जिले में स्कूल खोल दिए जाएंगे। अब देखना यह होगा कि कोरोना काल के दौरान कब तक स्कूल बंद रहेंगे। फिलहाल शिक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारियों की तरफ से अभी तक स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। यह स्थिति 31 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। Post navigation शिरडी साई बाबा के महासमाधि दिवस पर भगतो द्वारा करवाया मंगल स्नान लोगों को मिलेगें गोबर से बने हुए दीए, गणेश व लक्ष्मी के चित्र व अन्य सामग्री