पंचकूला। शिरडी साई बाबा जी के 102 महासमाधी दिवस के उप्लक्षय पर साई मंदिर सेक्टर 14 पंचकूला एवं शिरडी साई सेवा समिति के सदस्यो द्वारा बाबा को मंगल सनान करवाया गया। मंगल स्नान प्रात: 6 बजे काकड़ आरती के बाद करवाया गया। हर साल की तरह इस साल भी बाबा को पंचामृत द्वारा मंगल सनान करवाया गया। सभी साई भगतो को मंगल सनान करवाने का मौका दिया गया। सोशल डिस्टेनसिंग एवं सबकी सेहत को धयान में रखते हुए पूरी श्रद्धा के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना जैसी महामारी के चलते लगभग 6 महीनो बाद किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 102 वर्ष पूर्व 15 अक्टूबर 1918 दशहरा के दिन दोपहर को 2:30 बजे श्री साई बाबा ने अपना शरीर तयाग दिया था परन्तु तयाग शरीर चला जाउगा भगत हेतु दौडा आउगा का वचन दिया और निभाया। इस बात से हम सभी भली भांति परिचित है। पूरे विश्व में साई बाबा के भगत ने कोरोना जैसी महामारी के चलते साई बाबा जी की समाधी का शताब्दी महोत्सव का 102 वा साल अपने अपने घरो में बाबा जी का मत्र उच्चारण करके एवं नजदीक के साई मंदिरो में जाकर ही मनाया। इस मोके पर मंदिर के पुजारी कुलदीप उपस्थित रहे। Post navigation पंचकूला में कोरोनाग्रस्त मरीजो का रिकवरी रेट पहुंचा बढ़कर 93.6 प्रतिशत हरियाणा सरकार का स्कूल खोलने का नही अभी कोई फैसला