धर्मपाल वर्मा

चंडीगढ़- बरोदा उपचुनाव को लेकर हलके के गांव कथुरा में नरवाल गोत्र के अग्रणी सूत्रधार बरोदा उपचुनाव के नरवाल गोत्र संबंधी उम्मीदवारों को लेकर एक पंचायत आयोजित कर रहे हैं । मुद्दा यह है कि नरवाल गोत्र के दो उम्मीदवार मैदान में हैं । एक है कांग्रेस के उम्मीदवार इंदूराज नरवाल उर्फ भालू जिनका ताल्लुक रिढाना गांव से है ।दूसरे हैं डॉक्टर कपूर सिंह नरवाल जो कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे परंतु इस प्रयास में सफल नहीं हो पाए। अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं ।वे नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा से पहले लोगों की राय जानकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहते हैं निष्कर्ष यह है कि चुनाव लड़े या न लड़े ।

अब नरवाल बंधु मतलब पंचायती इन दोनों को लेकर क्या फैसला करेंगे इसी पर सबकी नजर लगी हुई है । पंचायत लगभग 11:00 बजे शुरू होगी ।यहां यह बताना आवश्यक है कि बेशक अभी डॉक्टर कपूर को चुनाव लड़ने का अंतिम फैसला अभी करना है परंतु इससे पहले ही महम के विधायक बलराज कुंडू उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब अभी तक डॉक्टर नरवाल ने चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला ही नहीं किया है तो बलराज कुंडू के समर्थन का क्या औचित्य है जबकि उनका यहां कोई विशेष जनाधार भी नहीं है।इससे लगता है कि बलराज कुंडू का कोई हिडन एजेंडा भी हो सकता है ।

error: Content is protected !!