चंडीगढ़। सचिवालय में कैबीनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान आया कि वाटर ऑथिरिटी को मंजूरी दी गई इसके तहत अलग से स्टेट वाटर अथॉरिटी बनाई जाएगी। इससे पहले सेंट्रल वाटर अथॉरिटी के निर्णय ही मान्य होते थे इससे पहले 8 राज्य ये अथॉरिर्टी बना चुके है। सीटीयू के बसें अब पंचकूला में मुफ्त चलेंगी टेक्स नही लिया जाएगा हरियाणा बिजली वितरण निगम की रिपोर्ट पेश की गई है। उदय के समय कुछ कंडीशन लगाई गई थीं इनमें बदलाव करके कमी की है। 8 हजार 670 करोड़ रुपये की बचत पिछले 5 साल में बचत हुई है। 4525 गांवों में म्हारा गावं जगमग गावं में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। ये हरियाणा का अब तक का इतिहास है। एचबीवीएन ने 700 करोड़ का लोन लिया है इसके लिए राज्य सरकार ने 700 करोड़ की गारंटी दी है। 55 करोड़ रुपये रोहतक के मेगा फूड प्रोजेक्ट के लिए कर्ज की गारंटी दी है। शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव अविवाहित और विधवा शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अब हाउसिंग फॉर आल के नाम से हाउसिंग विभाग का नाम बदल दीया है। इस विभाग में अब हाउसिंग से सभी योजनाएं शामिल की जाएंगी एमएसएमई को और मजबूत करने के लिए इसके काम को 3 जगह बांटा गया है। बरोदा के जनता कॉलेज बुटाना को युनिवर्सटी बनाये जाने के फैसले को आचार सहिंता के चलते डेफर किया गया है। विधानसभा स्पीकर को हम पिछले सत्र को दोबारा से चलाने के लिए कहा जाएगा स्पीकर से चर्चा के बाद सत्र को दोबारा शुरू करने की तिथि निश्चित की जाएगी। 3 नवम्बर या 10 नवम्बर के बाद सत्र की कार्रवाई दोबारा शुरू हो सकती है। 75 फीसदी से जुड़े अध्यादेश को वापस लेने के लिए राज्यपाल से कहा गया है इस मुद्दे पर विधानसभा में बिल लाया जाएगा। Post navigation बरौदा उपचुनाव: नामांकन तो हुआ लेकिन पिक्चर अभी बाकी है बरोदा उपचुनाव : नरवाल बंधु आज पंचायत मैं करेंगे अहम फैसला