भिवानी/मुकेश वत्स

 आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह््वान पर लम्बित मांगों को लेकर सीएमओं कार्यालय पर चल रहा धरना आज भी जारी रहा। आज की धरने की अध्यक्षता शीला देवी ने की व मंच संचालन पिंकी देवी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन नेता सुखदेव व सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने कहा कि हरियाणा भर की आशा वर्कर्स ने 8 अक्टूबर को करनाल रैली में भारी संख्या में पहुंचकर अपनी मजबूत एकता का परिचय दिया हैं।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी ने 20 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री से बातचीत करवाकर आशा वर्कर्स की मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया हैं। यूनियन ने रैली में सरकार को 20 अक्टूबर तक मांगें का समाधान ना करने पर 22 अक्टूबर का बरोदा हल्के में पडऩे वाले गोहाना में राज्य स्तरीय रैली करके भाजपा के खिलाफ प्रचार में कुदने का ऐलान किया है।

गौरतलब हैं कि पिछले तीन माह से हरियाणा की आशा वर्कर्स 2018 के नोटिफिकेशन को लागू करने व की गई कटौती को वापिस लागू करने, न्यूनतम वेतन लागू करने, आशा वर्कर्स को पक्का करने समेत अन्य मागों को लेकर सीएमओं कार्यालयों पर धरना दे रही है।  

error: Content is protected !!