भिवानी/मुकेश वत्स

 न्यू भारत नगर निवासी सुनील ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 22 सितम्बर को उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपनी मां की तबीयत खराब होने के बारे में बता कर उससे अपने खाते मेंं पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। जब सुनील ने अपने परिचित से बाद में इस बारे में पैसे के ट्रांसफर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने फोन नहीं किया। अन्य किसी शख्स ने फोन पर धोखे से पैसे ट्रांसफर करवा लिए।

इस शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। थाना औद्योगिक क्षेत्र के उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल करके फोन कर धोखे से पैसे ट्रांसफर करवाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजय वासी मामलिका जिला नूह के रूप में हुई है।

error: Content is protected !!